Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अनोखी शादी! 30 से ज्यादा ई-रिक्शों में निकली दूल्हे की बारात


यूपी के देवरिया में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल यहां एक गरीब परिवार के युवक की शादी थी, जिसमें आर्थिक अभाव में गाड़ियों की व्यवस्था करना संभव नहीं था। ऐसे में दोस्तो की मदद से 30 ई-रिक्शों का इंतजाम किया गया और बारात ई-रिक्शे में खुशी-खुशी बैठकर गई।

दूल्हा भी दोस्तों की इस मदद को देखकर खुशी से झूम उठा। अब लोग कह रहे हैं कि अगर जिंदगी में अच्छे दोस्त हों तो हर समस्या का समाधान नहीं निकाला जा सकता है।

मामला देवरिया के खुखुंदू का है। यहां एक गरीब परिवार के लिए लोगों में अपार सहयोग की भावना दिखाई दी। शादी की जोड़े में सजा दूल्हा गरीबी को मात देते हुए अपनी बारात ई-रिक्शों से लेकर गया। ये सब दोस्तों की मदद से संभव हुआ।

जैसे ही ई-रिक्शों पर ये अनूठी बारात निकली तो उसे देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया। एक साथ 30 से ज्यादा ई-रिक्शों पर बारात को आता देख ये मामला चर्चा में है।

दरअसल ग्रामसभा खुखुंदू के भटहर मोहल्ले निवासी स्वर्गीय राम अवतार प्रसाद के पुत्र दुर्गेश प्रसाद की शादी थी। ऐसे में ये बारात दोस्तों के सहयोग से रविवार की रात ई रिक्शों से निकाली गई।

भटहर टोले निवासी स्वर्गीय राम अवतार व उनकी पत्नी रामवती के पुत्र दुर्गेश कुमार मजदूर हैं और दिहाड़ी मजदूरी का काम करके जीवन यापन करते हैं। दुर्गेश की रविवार को डुमरिया लाला गांव के स्वर्गीय बुल्लू प्रसाद व अनीता देवी की पुत्री कुमारी शिल्पी से शादी थी।

उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि बारात को गाड़ी में ले जा सकें। ऐसे में दोस्त आगए आए और ई-रिक्शों से बारात लेकर गए। दोस्तों के सहयोग से गांव के लगभग 100 बाराती इस शादी में शामिल हुए। रात में ई रिक्शा पर बैठने वाले सभी बाराती भी खुश दिखाई दिए।

समाज में बढ़ रही महंगाई को दरकिनार करते हुए ये बारात अपने आप में आकर्षण का केंद्र रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |