इजरायल 30 दिसंबर को करने जा रहा है बड़ा काम, सेना की बढ़ेगी ताकत
December 02, 2025
इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम की चर्चा दुनिया भर में होती है। हाल के दिनों में इसकी ताकत पूरी दुनिया ने देखी भी है। लेकिन, अब इजरायल कुछ ऐसा करने जा रहा है जिससे उसकी सुरक्षा ढाल और भी अधिक मजबूत हो जाएगी। इजरायली रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की घोषणा की है कि 30 दिसंबर का दिन उनके देश के लिए बेहद खास रहने वाला है। अधिकारी के मुताबिक इजरायली सेना को लेजरयुक्त एयर डिफेंस सिस्टम 'आयरन बीम' से लैस किया जाएगा जिससे देश की हवाई सुरक्षा में और अधिक इजाफा होगा।
इजरायली रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान एवं विकास निदेशालय के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) डेनियल गोल्ड ने कहा, ‘‘विकास कार्य का काम पूरा हो चुका है और परीक्षणों ने इस सिस्टम की क्षमताओं को प्रमाणित किया है। इसलिए, हम 30 दिसंबर 2025 को इसे इजरायली रक्षा बल (IDF) को देने के लिए तैयार हैं।” इजरायली अधिकारी ने इस बात की ओर भी ध्यान इंगित किया कि भविष्य की प्रणालियों पर भी काम जारी है और उन्हें भी एडवांस बनाया जा रहा है।
बता दें कि, लेजरयुक्त 'आयरन बीम' ऐसा हथियार है जिसे खासतौर पर हवाई सुरक्षा के लिहाज से विकसित किया गया है। यह ऐसी वायु रक्षा प्रणाली है जो रॉकेट, मोर्टार और ड्रोन सहित कई तरह के हवाई खतरों का मुकाबला करने में सक्षम है। इजरायली अधिकारी का कहना है कि आयरन बीम लेजर प्रणाली से जंग के मैदान में बड़े बदलाव आ सकते हैं। इजरायल ने इस खास सिस्टम को एक दशक से भी अधिक समय में विकसित किया है जो अब तैनाती के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इजरायली रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने यह भी बताया कि भविष्य को लेकर उनके देश का प्लान क्या होगा। अधिकारी ने कहा ‘‘हम भविष्य में अंतरिक्ष, अटैक और डिफेंस दोनों तरह के संघर्षों को ध्यान में रखते हुए अगली पीढ़ी की तकनीकी पर काम कर रहे हैं। इस तकनीक के बारे में समय आने पर बताया जाएगा, हम इसे सफलता के साथ क्रियान्वित करेंगे।’’
इजरायली अधिकारी ने हाल में हुए संघर्षों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जंग के दौरान उनके देश के हथियारों ने बाहर से आने वाले तमाम खतरों को समय पर ही रोक दिया। उन्होंने कहा कि इजरायल भविष्य के लिए भी तैयार है और किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए कार्य निरंतर जारी हैं।
