लखनऊ। वित्तीय वर्ष 2025-26 के समापन में अब मात्र तीन माह का समय शेष रह गया है। वहीं दिसंबर 2025 माह के समाप्त होने में केवल तीन कार्यदिवस बचे हैं। ऐसे में गृहकर वसूली की प्रगति को लेकर नगर आयुक्त ने सख्त रुख अपनाया है। दिसंबर माह की वसूली की समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि कई जोनों में गत वित्तीय वर्ष के इसी माह की तुलना में वसूली अपेक्षाकृत कम रही है, जो लक्ष्य प्राप्ति की दृष्टि से चिंताजनक है।
इसी उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि सार्वजनिक अवकाश रविवार, 28 दिसंबर 2025 को भी सभी जोनल कार्यालय और कैश काउंटर खुले रहेंगे। इस दिन प्रातः 10रू00 बजे से अपराह्न 02रू00 बजे तक कर निर्धारण, फीडिंग तथा अन्य संबंधित कार्य किए जाएंगे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बकायेदार भवन स्वामियों से सीधे संपर्क कर अधिक से अधिक गृहकर की वसूली सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही नगर निगम ने सभी वार्डों में विशेष कर वसूली कैंप आयोजित करने के निर्देश भी दिए हैं। इन कैंपों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को कर निर्धारण और भुगतान की जानकारी मिल सके। कैंपों में मौके पर ही कर निर्धारण, संशोधन और गृहकर जमा कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
.jpg)