लखनऊः अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर जिला कारागार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया! पहले दिन 180 बंदियों का चेस्ट एक्स-रे
December 26, 2025
लखनऊ/लखीमपुर खीरी। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर जिला कारागार लखीमपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से निरुद्ध बंदियों की क्षयरोग (टीबी) संबंधी जांच के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता व जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया द्वारा वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई।सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन 180 बंदियों के चेस्ट एक्स-रे किए गए, जबकि 25 बंदियों के स्पुटम की जांच हेतु सैंपल लिए गए। यह शिविर चार दिनों तक चलेगा, जिसके दौरान जेल में निरुद्ध सभी बंदियों की टीबी जांच की जाएगी। बताया कि चिन्हित मरीजों का उपचार कर सरकारी योजनाओं के अंतर्गत उन्हें लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाजपेई जी के विचार आज भी जनसेवा और राष्ट्रहित के कार्यों के लिए प्रेरणा देते हैं, और इसी भावना के साथ यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। उनके कार्यकाल में देश के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क योजना व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ने देश की एक बड़ी आबादी को लाभान्वित किया है और ग्रामीण अंचलों को विकसित हो रहे भारत से जोड़ा है। भारत के पास परमाणु बम भी उनकी ही इच्छा शक्ति और प्रेरणा के कारण आज मौजूद है जो देश की बड़ी शक्ति के रूप में जाना जाता है।कार्यक्रम में जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया, जेलर भोजराज सिंह, डिप्टी जेलर प्रतिभा, देवकांत वर्मा, डीपी सिंह राठौड़, मेडिकल ऑफिसर जेल डॉ. पंकज भार्गव, डिप्टी डीटीओ डॉ. नवीन गुप्ता, रंजीत कुमार, शिवानी शुक्ला, नीतिश चंद्र श्रीवास्तव, संजय राय, पंकज परमी, जतिन मिश्रा, आरआर सिंह सहित अन्य अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।अटल जयंती पर सीएमओ कार्यालय में भी गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान एसीएमओ डॉ. एसपी मिश्रा, एसीएमओ डॉ. आरएम गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ. अमितेश द्विवेदी, डॉ. लालजी पासी, डॉ. धनीराम भार्गव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
