मिर्जापुर: हिस्ट्रीशीटर की 27.6 करोड़ की अचल सम्पत्ति की गयी कुर्क
December 26, 2025
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश सरकार की जीरों टॉलरेंस नीति के क्रम में माफियाओं एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही सखत कार्यवाही के तहत जिला मजिस्ट्रेट मीरजापुर के आदेश के क्रम में शुक्रवार को मीरजापुर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत गैंगेस्टर अधिनियम से सम्बन्धित हिस्ट्रीशीटरध्गैंग लीडर-राजेश यादव उर्फ कल्लू यादव पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी नचनियाबीर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा गांजाध्हेरोइनध्मादक पदार्थों की तस्करीध्बिक्री एवं अवैध समाज विरोधी क्रियाकलाप से अर्जित की गयी अचल सम्पत्ति अनुमानित कीमत 27.6 करोड़ को अन्तर्गत धारा के तहत कुर्क किया गया । अवैध गतिविधियों से अभियुक्त द्वारा अपने परिवार जन के नाम पर खरीदी गयी अचल।
