बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर जनपद में 23 दिसंबर को किसान सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम ऑफिसर्स क्लब में पूर्वान्ह 10रू30 बजे से आयोजित होगा। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर जनपद में परंपरागत खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कृषि एवं उससे जुड़े सहयोगी विभागों के किसान सहभागिता करेंगे। इनमें कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग तथा गन्ना विभाग से जुड़े किसान शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी के रूप में किया जा रहा है। किसान मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक विभाग से 25-25 प्रगतिशील किसानों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक किसान सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें और आधुनिक व परंपरागत कृषि तकनीकों से लाभान्वित हो सकें।
