हवा में 23000 फुट पर था विमान, अचानक युवक को सांस लेने में होने लगी परेशानी
December 24, 2025
सऊदी अरब के जेद्दा से भारत की राजधानी दिल्ली आ रहे विमान में एक मेडिकस इमरजेंसी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, विमान में एक युवक को अचानक से सांस लेने में दिक्कत सामने आने लगी। जिस वक्त यह घटना घटी तब विमान पाकिस्तान के एयर स्पेस में हवा में 23000 फुट की ऊंचाई पर था। ऐसे समय में विमान में मौजूद एक मेल नर्स ने फौरन एक्शन लिया और इलाज कर के युवक की जान बचा ली।
दरअसल, ये पूरी घटना जेद्दा से दिल्ली आ रही फ्लाइट SV 0758 में हुई है। जब विमान हवा में 23000 फुट की ऊंचाई पर था तभी विमान में मौजूद युवक की तबीयत खराब हो गई। जिस शख्स की विमान में तबीयत खराब हो गई थी उसकी पहचान मेवात निवासी शहजाद अहमद के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, शहजाद को अचानक से सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी।
जब विमान में युवक की तबीयत खराब हुई तब राजस्थान के नागौर दरगाह रोड के रहने वाले मेल नर्स तनवीर ख़ान भी उसी विमान में यात्रा कर रहे थे। तनवीर इसी फ्लाइट में उमराह यात्रा से लौट रहे थे। जैसे ही उन्होंने शहजाद अहमद की तबीयत बिगड़ते हुए देखी तो तुरंत एक्ट किया और उसका इलाज किया। तनवीर के इस काम को लेकर फ्लाइट स्टाफ ने उनका शुक्रिया अदा किया है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जो कि चर्चा का विषय बन गया है।
