रामनगर/ बाराबंकी । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेवा धाम में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता ने क्षेत्र को खेल उत्साह और राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने किया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन युवाओं को अनुशासन, खेल भावना और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता है।
महोत्सव के अंतर्गत दूसरे दिन आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में 12 टीमों ने दमखम दिखाया। कड़े और रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल में महादेवा 11 और बदोसराय जनता इंटर कॉलेज की टीमें आमने-सामने हुईं। सांस रोक देने वाले मुकाबले में महादेवा 11 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि बदोसराय जनता इंटर कॉलेज उपविजेता रही।समापन अवसर पर विजेता टीम को भाजपा नेता सिद्धार्थ अवस्थी ने ट्रॉफी व 11,000 रूपए तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 2,100 रूपए नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया । खिलाड़ियों का जोश, दर्शकों की भारी भीड़ और खेल भावना से भरा माहौल अटल जी के विचारों को सजीव करता नजर आया। पूरे आयोजन ने युवाओं में एकता, अनुशासन और खेल के प्रति प्रेम को और मजबूत किया।
