लखनऊ: पडोसी किराएदार के कमरे से जेवरात चोरी करने वाला किराएदार गिरफ्तार! घटना में प्रयुक्त स्कूटी सहित अंगूठी 10500 रुपये नगद बरामद
December 02, 2025
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके मे बीते तीन दिन पूर्व पडोसी किराएदार के कमरे से जेवरात सहित गुल्लक चोरी करने वाले फरार किराएदार को पुलिस ने मंगलवार को घटना मे प्रयुक्त स्कूटी संग थाना क्षेत्र स्थित अवध चैराहा से गिरफ्तार किया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया पुलिस पूछताछ मे पकडे गए आरोपित ने पुलिस पूछताछ मे अपना परिचय मोहम्मद इस्लाम पुत्र रमजान अली मुन्ना पुरवा बारा गली थाना बजरिया जनपद कानपुर नगर निवासी के रूप मे दिया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी सहित अंगूठी 10500 रुपये नगदी बरामद कर थाने मे दर्ज मुकदमे के तहत कारवाई कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
