बाराबंकी: जयंती की पूर्व संध्या पर याद किए गए अटल जी! भाजपा कार्यालय पर 101 दीपक जलाए
December 24, 2025
बाराबंकी । पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की 101वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा जिला कार्यालय पर बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपाइयों ने अटल जी के चित्र के सम्मुख 101 दीपक जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि करके नमन किया।क्षेत्रीय मंत्री संजय गुप्ता ने कहा कि अटलजी राजनीति किले अजातशत्रु थे। उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि था - बाकी सब का कोई महत्त्व नहीं। सिर्फ एक ताकत उनके भीतर काम करती थी- देश प्रथम की जिद।अटल जी कभी लीक पर नहीं चले। उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक जीवन में नए रास्ते बनाए और तय किए।अटल जी का जीवन असंख्य लोगों के लिए अनुकरणीय है।जिला अध्यक्ष राम सिंह वर्मा ने कहा कि देशहित में अटल जी फैसले लेने से हिचकिताते नहीं थे।सर्व शिक्षा अभियान, पोखरण परीक्षण, पोटा कानून एवं गरीब कल्याण की अनेकों योजनाओं को जमीन पर उतारकर अटल जी भारत की राजनीति के सर्वमान्य नेता बन कर उभरे थे।उन्होंने कहा कि अटल जी कवि हृदय एवं प्रखर वक्ता थे।इस दौरान कार्यकर्ता अटल जी अमर रहें,भारत माता की जयकारे लगाते रहे इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सिंह,प्रमोद तिवारी, विजय आनंद बाजपेई,डॉक्टर अवधेश वर्मा,रामेश्वरी त्रिवेदी,अरुण रावत,अनूप यादव,अमित वर्मा,ब्रजेश रावत, ओम प्रकाश वर्मा,इंद्र मणि उपाध्याय, डॉक्टर सुधाकर सोनी,बिंद्रा प्रसाद वर्मा सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे।
