सुल्तानपुर। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एवं निर्देशों के क्रम में जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान यातायात निरीक्षक श्री राम निरंजन के नेतृत्व में तथा उनके साथ उपस्थित समस्त ट्रैफिक उपनिरीक्षक एवं हेड कांस्टेबलों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया गया।
चेकिंग अभियान के दौरान शहर के प्रमुख चैराहों और तिराहों पर सघन जांच की गई। इस दौरान बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा चलाने तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के अंतर्गत कार्रवाई की गई। अभियान में लगभग 100 से अधिक ई-रिक्शा वाहनों का चालान किया गया।
इसके अलावा, गंभीर रूप से नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर लगभग 30 ई-रिक्शा वाहनों को एमवी एक्ट के तहत सीज कर पुलिस लाइन परिसर में निरुद्ध किया गया। कार्रवाई के दौरान ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई तथा उन्हें जागरूक भी किया गया।
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चेकिंग, चालान एवं सीज की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में लगातार जारी रहेगी, ताकि सभी ई-रिक्शा चालक यातायात नियमों का पालन करें, अनावश्यक पार्किंग न करें और शहर को जाम की समस्या से राहत मिल सके।
प्रशासन द्वारा आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें, जिससे शहर में सुचारु एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनी रहे।
