बड़ा बदलाव! चोटिल होकर स्टार खिलाड़ी पूरी T20I सीरीज से बाहर
November 04, 2025
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज 5 नवंबर से शुरू होने जा रही है। लेकिन अब इससे पहले ही न्यूजीलैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है, जब उसके स्टार खिलाड़ी टिम सिफर्ट चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं और उनके रिप्लेमेंट के तौर पर मिचेल हे की स्क्वाड में एंट्री करवाई गई है। वह टीम के साथ जुड़ भी गए हैं।
न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में फोर्ड ट्रॉफी मैच में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सीफर्ट की अंगुली में चोट लग गई थी। बाद में एक्स-रे में फ्रैक्चर का पता चला। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रॉबन वाल्टर ने कहा कि हमें अगले पांच टी20 मैचों में उनकी कमी खलेगी। वह टॉप ऑर्डर में अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए और अच्छी विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं। हम सब उनके लिए दुखी हैं। पिछले कुछ समय से वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे थे। उम्मीद है जल्दी ही वह ठीक हो जाएंगे और मैदान पर वापसी करेंगे।
मिचेल हे न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके 11 T20I मैच
25 साल के मिचेल हे उतने अनुभवी नहीं, जितने टिम सिफर्ट हैं। लेकिन उनके नाम T20I क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा (6) डिसमिसल करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2024 में डेब्यू किया था और उसके बाद से कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 87 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 41 रन रहा है।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 5 नवंबर को खेला जाएगा और यह भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे से होगा। पांच टी20 सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी और सबसे आखिरी में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम अगले दो महीने न्यूजीलैंड के टूर पर ही रहेगी।
न्यूजीलैंड की टीम:
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, मिच हे (विकेटकीपर), नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी।
