Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शेफाली वर्मा को मिल गई कप्तानी की जिम्मेदारी, स्क्वाड का ऐलान


सीनियर महिला इंटर रीजनल टी20 ट्रॉफी के लिए शेफाली वर्मा को नॉर्थ जोन की टीम का कप्तान बनाया गया है। नगालैंड में चार से 14 नवंबर तक होने वाली सीनियर महिला इंटर रीजनल टी20 ट्रॉफी में छह टीमें हिस्सा लेंगी। बीसीसीआई की रीजनल सेलेक्शन कमेटी ने अपनी-अपनी टीमों का चयन किया। शेफाली को जहां कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। वहीं उपकप्तान श्वेता सहरावत को बनाया गया है। नॉर्थ जोन की टीम में तानिया भाटिया को विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है। कोमलप्रीत कौर, अनन्या शर्मा, सोनी यादव, नाजमा जैसे प्लेयर्स को भी स्क्वाड में मौका मिला है।

शेफाली वर्मा को महिला वर्ल्ड कप 2025 में चोटिल प्रतिका रावल की जगह जगह मिली थी। इसके बाद वह सेमीफाइनल में तो कुछ खास नहीं कर पाईं। लेकिन फाइनल में उनका प्रदर्शन निखरकर सामने आया और उन्होंने धमाकेदार 87 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी दम दिखाया और दो अहम विकेट चटकाए। अच्छे खेल की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उनके अच्छे खेल के कारण ही भारतीय टीम फाइनल मुकाबला 52 रनों से जीतने में सफल रही।
ईस्ट जोन की कप्तान हैं मीता पॉल

महिला इंटर रीजनल टी20 ट्रॉफी में छह टीमें भाग लेंगी और सभी टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। नॉर्थ जोन का कप्तान शेफाली वर्मा, सेंट्रल जोन का कप्तान परवीन, नॉर्थ ईस्ट जोन का कप्तान देबस्मिता दत्ता, वेस्ट जोन का कप्तान स्मिता पाटिल, साउथ जोन का कप्तान निकी प्रसाद और ईस्ट जोन का कप्तान मीता पॉल को बनाया गया है।
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों का स्क्वाड:

नॉर्थ जोन: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), दीया यादव, आयुषी सोनी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), एसएम सिंह, भारती रावल, बवनदीप कौर, मन्नत कश्यप, अमनदीप कौर, कोमलप्रीत कौर, अनन्या शर्मा, सोनी यादव, नाज़मा, नंदिनी।

सेंट्रल जोन: नुजहत परवीन (कप्तान और विकेटकीपर), निकिता सिंह (उपकप्तान), सिमरन दिलबहादुर, नेहा बडवाइक, अनुष्का शर्मा, वैष्णवी शर्मा, शुचि उपाध्याय, अनन्या दुबे, मोना मेश्राम, सुमन मीना, दिशा कसाट, संपदा दीक्षित, अंजलि सिंह, अमीषा बहुखंडी, नंदनी कश्यप (विकेटकीपर)।

ईस्ट जोन: मीता पॉल (कप्तान), अश्विनी कुमारी (उप-कप्तान), प्रियंका लूथरा, धारा गुज्जर, तनुश्री सरकार, रश्मी गुढ़िया (विकेटकीपर), जिन्तिमणि कलिता, रश्मी डे, तन्मयी बेहरा, सुश्री दिव्यदर्शनी, टिटास साहू, सैका इशाक, आरती कुमारी, ममता पासवान, प्रियंका अचार्जी।

नॉर्थ ईस्ट जोन: देबस्मिता दत्ता (कप्तान), नबाम यापु (उप-कप्तान), किरणबाला हाओरुंगबाम, लालरिनफेली पौतु, रितिसिया नोंगबेट, नजमीन खातून (विकेटकीपर), समयिता प्रधान, प्रियंका कुर्मी, विपेनी, नंदिका कुमारी, नबाम अभि, प्रणिता छेत्री, सोलिना जाबा, प्रिमुला छेत्री, रंजीता कोइजाम।

वेस्ट जोन: अनुजा पाटिल (कप्तान), सयाली सतघरे (उप-कप्तान), पूनम खेमनार, धरानी थप्पेटला, तेजल हसब्निस, साइमा ठाकोर, हुमैरा काजी, इरा जाधव, किरण नवगिरे, अमृता जोसेफ, केशा पटेल, अर्शिया धारीवाल, उमेश्वरी जेठवा (विकेटकीपर), सिमरन पटेल, इशिता खले।

साउथ जोन:
निकी प्रसाद (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना (उप-कप्तान), कमलिनी जी (विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, युवाश्री के, आशा सोभना, चल्लुरु प्रत्युषा, प्रणवी चंद्रा, सहाना पवार, सयाली अनिल लोनकर, मडीवाला ममता (विकेटकीपर), सजना सजीवन, मोनिका पटेल, शबनम शकील, अनुषा सुंदरेसन।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |