Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: डीएम ने नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के बूथ का औचक निरीक्षण कर गणना प्रपत्र भरने व भरे गये गणना प्रपत्रों की स्थिति का लिये जायजा।

जल्द से जल्द अपने मतदेय स्थल के बीएलओ को गणना प्रपत्र भरते हुए हस्ताक्षरयुक्त कराये उपलब्ध।

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी०एन० सिंह ने भ्रमणशील रहकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण,2026 अभियान के तहत राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के नगर पालिका परिषद के बूथ का औचक निरीक्षण किए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं के नाम फीडिंग करने, गणना प्रपत्र का वितरण, बांटे गये गणना प्रपत्रों के एकत्रित करने की प्रगति की स्थिति का जायजा लिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में जनपद के प्रत्येक मतदाता को स्वयं से संबंधित गणना प्रपत्र को सही से भरकर हस्ताक्षर करने के बाद जल्द से जल्द अपने मतदेय स्थल के बीएलओ को उपलब्ध करा दें। गणना प्रपत्र भरने में आ रही कठिनाई के सम्बन्ध में सम्बन्धित बी0एल0ओ0 से सम्पर्क कर जानकरी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के बाद वर्ष 2003 में तैयार मतदाता सूची में अपना या अपने संबंधी का विवरण खोजने के लिए वेब पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाएं, Search Your Name in Last SIR पर क्लिक करें,Search by Elector Details VSc टैब पर जाएं और ऐसा कर अपने या अपने संबंधी की डिटेल्स आसानी से खोज सकते हैं। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं से एस0आई0आर0 प्रक्रिया में पूर्ण उत्साह के साथ भाग लेने एवं बी0एल0ओ0 का सहयोग करने की अपील भी की। जिलाधिकारी ने  एस0आई0आर0 से जुड़े समस्त अधिकारी व कर्मचारी को निर्देशित किया  है कि समस्त गावों के समस्त मजरों में और नगरीय क्षेत्रों में समस्त मोहल्लों, कॉलोनियों और बस्तियों में रहने वाले प्रत्येक मतदाता को गणना पत्र अवश्य उपलब्ध कराते हुए एक प्रति मतदाता के हस्ताक्षरयुक्त बी0एल0ओ0 को वापस कर दिया जाये। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय सहित सम्बन्धित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |