Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: शहनाइयों व मंत्रोच्चार से गूंजा डायट परिसर, परिणय सूत्र में बंधे 358 जोड़े, 3 मुस्लिम जोड़े का निकाह हुआ।

मुख्य अतिथि रहे समाज कल्याण मंत्री संजीव गोड विशिष्ट अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे।

सोनभद्र : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिसर बुद्धवार को 358 जोड़ों के सामूहिक विवाह का साक्षी बना। पूरा परिसर शहनाइयों से गूंजता रहा। इसमें 03 मुस्लिम जोड़ों का निकाह हुआ। सुबह से ही सामूहिक विवाह में शामिल जोड़ों व उनके स्वजन से पूरा परिसर खचाखच भरा रहा। मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री व ओबरा विधायक संजीव कुमार गोड़ ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया तथा उपहार भेंट किया। शादी समारोह की जिम्मेदारी जिलाधिकारी बीएन सिंह ने संभाल रखी थी। उरमौरा में बुद्धवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 358 जोड़ों का धार्मिक रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया। धार्मिक पूजा, जयमाल, सिन्दूरदान व सात फेरे कराकर विवाह संपन्न कराया। वहीं मुस्लिम जोड़ों का काजी ने निकाह पढ़ाया साथ ही शादी समारोह में भोज का भी आयोजन किया गया। समारोह की तैयारी जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद किया था। बाकायदे बारात आयी, बारात का स्वागत किया गया, वर व वधु पक्ष के लोगों का सेवा सत्कार किया गया। राज्यमंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग संजीव कुमार व अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 358 जोड़ों की शादी करायी गयी। इसमें 03 मुस्लिम जोड़े शामिल रहे। शादी में कन्या को 60 हजार रूपये बैंक खाते के माध्यम से दिया जाएगा। इसके साथ ही 25 हजार रूपये की सामग्री तथा 15 हजार खाना ,पीना ,टेंट पंडित के कार्यक्रम के खर्च की व्यवस्था की गई है। इस दौरान राज्यमंत्री संजीव कुमार गोड़ ने कहा कि भारत व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के पात्रों को लाभान्वित किया जाय। इसके लिए योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाय, जिससे कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रह सके। इस मौके पर एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ,सीडीओ जागृति अवस्थी,ब्लाक प्रमुख नगवा आलोक सिंह,ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड, सदस्य मोहन कुशवाहा, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, नागेंद्र ,निशांत,पंकज, संचालन कर रहे एमजी रवि समेत तमाम कर्मचारी  आदि मौजूद रहे।
पूरे कार्यक्रम का देख रेख जेपी केशरी के माध्यम से सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |