सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर-2025 के दौरान यातायात पुलिस एवं जनपदीय पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा बुलेट मोटरसाइकिलों में तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलने वालों के विरुद्ध विशेष रूप से कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कुल 68 मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए गए, जिन्हें आज दिनांक 30.11.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारु द्विवेदी के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज अन्तर्गत बढौली चौराहे पर जेसीबी से विधिवत नष्ट कराया गया। पुनः सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, वाहन में अनावश्यक परिवर्तन न करें और सुरक्षित यातायात में सहयोग प्रदान करें।
!doctype>
