स्कूल में मुस्लिम छात्रों पर गंभीर आरोप, हिंदू छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब मिलाई
November 23, 2025
यूपी के बदायूं से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल में मुस्लिम समुदाय के 3 छात्रों पर आरोप लगा है कि उन्होंने हिंदू छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब मिलाई है। इस खबर के सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया और छात्राओं के परिजन एवं करणी सेना के कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इस मामले में पुलिस अधिकारी का बयान भी सामने आया है।
मामला बदायूं के कस्बा उसैहत स्थित एक हायर सेकंडरी स्कूल का है। यहां मुस्लिम समुदाय के तीन छात्रों पर आरोप लगा है कि उन्होंने हिंदू छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब मिलाई। आरोपी छात्र एवं शिकायतकर्ता छात्राएं जूनियर क्लास के हैं। मामला आज तब गरमाया, जब छात्राओं के परिजन एवं करणी सेना के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और उन आरोपी छात्रों पर कार्रवाई कराने और स्कूल से बाहर निकालने की मांग करने लगे। इस मामले में स्कूल में काफी देर हंगामा हुआ और सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया, दोनों पक्षों ने तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
करणी सेना के शिव गुप्ता ने बताया कि आरोपी छात्र के और भी अभद्र व्यवहार की शिकायत स्कूल प्रिंसिपल और प्रबंधन से कर चुके हैं लेकिन उन छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि यह कह दिया कि हम कुछ नहीं कर सकते। वहीं अब शिव गुप्ता और अभिभावकों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
विद्यालय के प्रबंधक द्वारा भी तहरीर दी गई है, जिसमें कहा गया है कि शिव गुप्ता लगभग 100 से ज्यादा लोगों के साथ स्कूल में पहुंचे और छात्र एवं स्टाफ से अभद्रता की। वहीं पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है दोनों पक्षों को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जांच हेतु रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
इस मामले में सीओ उझानी डॉ देवेंद्र पचौरी का कहना है कि उसहैत स्थित एक विद्यालय में करणी सेना के शिव गुप्ता द्वारा स्कूल की बच्चियों की पानी की बोतल में कुछ बच्चों द्वारा टॉयलेट करने की आशंका जाहिर की गई थी। स्कूल के टॉयलेट की दीवारों पर अशोभनीय टिप्पणी लिखी होने की बात भी की गई थी। जांच में टॉयलेट मिलाने की बात 5 दिन पुरानी निकल कर आई है। इसका कोई सैंपल भी नहीं लिया गया और इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। टॉयलेट की दीवार पर अशोभनीय टिप्पणी लिखी जाने के मामले में थाना उसहैत में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूरी घटना की जांच अभी चल रही है। साथ ही स्कूल प्रबंधन के वारे में डीआईओएस को रिपोर्ट प्रेषित की गई है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
