मोबाइल चलाया फिर ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ने लगा युवक, करंट लगने से हुई मौत
November 23, 2025
जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी रोड निवासी 18 वर्षीय युवक तरुण सैनी ने आत्महत्या कर ली। यह मामला उस समय सामने आया जब सोशल मीडिया पर घटना का एक मिनट 16 सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में युवक को बिजली के ट्रांसफॉर्मर के पास जाते और मोबाइल चलाते हुए देखा गया। उसके बाद वह अचानक ट्रांसफर पर गया और करंट लगने से गिरते हुए देखा गया। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, वहीं परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।
जानकारी के अनुसार, एक युवक की ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान तरुण सैनी पुत्र रामगोपाल सैनी के रूप में हुई, जो बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गांधी रोड का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि युवक किसी मानसिक तनाव का शिकार था, या कोई पारिवारिक कलह के चलते उसने ये कदम उठाया है। युवक ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया, इसके कारणों की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो पास में ही लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तरुण पहले ट्रांसफॉर्मर के पास जाता है। पहले तो वह कुछ देर तक वहां पर खड़े होकर मोबाइल चलाता है, और फिर वह ट्रांसफॉर्मर के पास जाकर उसपर चढ़ने की कोशिश करता है। हालांकि ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आते ही तेज रोशनी के साथ युवक को करंट लग जाता है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। उसे लेकर अस्पताल गए, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
