प्रतापगढ़। जिले में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला स्तरीय स्थायी समिति के सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि सीओ सदर शिव नारायन वैश, जिला सूचना अधिकारी सविता यादव सहित मान्यता प्राप्त पत्रकार जौवाद अली, मो0 इस्तियाक, अजय कुमार पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन त्रिपाठी उपस्थित रहे। बैठक में जिला सूचना अधिकारी ने समिति के सदस्यों से कहा कि जिला स्तरीय स्थायी समिति का उद्देश्य पत्रकारों से उत्पीड़न से सम्बन्धित है यदि किसी भी प्रकार का पत्रकारों पर उत्पीड़न हो रहा है तो अवगत करा सकते है। बैठक में समिति के पत्रकार सदस्यों ने पत्रकारों के उत्पीड़न से सम्बन्धित प्रकरणों को रखा जिसमें बताया गया कि पट्टी कोतवाल अभिषेक सिरोही द्वारा पत्रकारों से अमर्यादित अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, प्रकरण को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित सीओ सदर को निर्देशित किया कि पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाकर आवश्यक कार्यवाही की जाये।
पत्रकार सदस्यों ने यह भी अवगत कराया कि मेडिकल कालेज में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के कार्ड के आधार स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधायें नहीं मिल पाती है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राचार्य मेडिकल कालेज व सीएमएस को जिलाधिकारी की ओर से पत्र प्रेषित किया जाये कि यदि कोई मान्यता प्राप्त पत्रकार मान्यता कार्ड की आईडी दिखाता है तो प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाये मुहैया करायी जाये। डीएम ने बैठक में यह भी निर्णय लिया कि किसी भी पत्रकार के उत्पीड़न सम्बन्धी कोई भी शिकायत है तो जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक मे समिति के सदस्यों को संज्ञान में लाते हुये प्रकरण को स्वयं रख सकते है। अन्त में जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि सम्बन्धित को पत्र भेजकर उसकी अनुपालन आख्या मंगवाकर प्रस्तुत की जाये।
