लखनऊ। कन सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 30 नवंबर रविवार को सहकारिता भवन में भव्य ष्प्रतिभा सम्मान एवं सामाजिक उत्थान समारोहष् का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर के बोर्डों से 10वीं के 55 तथा 12वीं के 45 - कुल 100 मेधावी छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समिति द्वारा समाज के 50 आर्थिक रूप से कमजोर, सिंगल-पैरेंट एवं अनाथ बच्चों को 10,000 प्रति छात्र आर्थिक सहायता प्रदान की गई। विभिन्न जिलों से आए समाज के बच्चे-बच्चियों ने बहुजन महापुरुषों की विचारधारा पर आधारित सांस्कृतिक लोकगीत, नाटक एवं प्रस्तुतियाँ दीं। समिति द्वारा समाज के 35 वरिष्ठ समाजसेवियों, अधिकारियों, शिक्षकों, व्यापारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को शॉल,मूमेंटो एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।
खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे प्रतिभाशाली युवा धर्मेंद्र सोनकर (हॉकी कोच), अरविंद सोनकर (टेनिस कोच), श्रद्धा सोनकर (फुटबॉल कोच) एवं सुधांशु सोनकर (क्रिकेटप्लेयर) को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षता कर रहे प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. आर. के. सोनकर द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। उसके बाद बुद्ध वंदना समाज के वरिष्ठजन सिताराम सोनकर एवं चंदन सोनकर द्वारा सम्पन्न हुई।मुख्य वक्ताओं मे डॉ. रागिनी सोनकर (पूर्व ।प्प्डै डॉक्टर एवं विधायक मछली शहर) ने कहा कि ष्शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीएगा, वही दहाड़ेगा। शैलेन्द्र सोनकर (उपायुक्त- दिव्यांगजन, उ.प्र.) ने मेधावियों को संबोधित करते हुए कहा कि ष्आज का सम्मान केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि आपके उज्ज्वल भविष्य की पहली सीढ़ी है। डॉ.आर के सोनकर (प्रमुख वैज्ञानिक कार्यक्रम अध्यक्ष) ने कहा कि ष्कि आधुनिक शिक्षा ही समाज को सही दिशा दे सकती है साथ ही देश को एक अच्छा नागरिक बनाने में सहयोगी होगी। अध्यक्ष, कन सेवा समिति राकेश कुमार सोनकर ने कहा कि ष्हमारी आज की उपलब्धियाँ हमारे महापुरुषों-विशेषकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संघर्षों का प्रतिफल हैं। हम उनके ऋणी हैं।
कार्यक्रम का संचालन समिति के प्रबंधक एडवोकेट सर्वेश सोनकर ने अत्यंत कुशल एवं गरिमापूर्ण ढंग से किया।कन सेवा समिति के पदाधिकारी संरक्षक - सीताराम सोनकर, भीमसेन सोनकर, रमेश पहलवान,कोऑर्डिनेटर राम नरेश सोनकर, अशोक सोनकर,प्रबंधक एडवोकेट सर्वेश सोनकर,सचिव डॉ. संजय सोनकर,कोषाध्यक्ष घनश्याम दास सोनकर,विधि सलाहकार - एडवोकेट राजेन्द्र सोनकरउपप्रबंधक डॉ. दयाराम सोनकर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. श्रीतोष सोनकर,उपाध्यक्ष - शक्ति ज्योति सोनकर, प्रदीप सोनकर (गैलेक्सी),आडिटर अशोक सोनकर,समाजसेवी जितेश सोनकर (दीपू), साजन सोनकर, रिंकू सोनकर, टिंकू सोनकर, अध्यक्ष (महिला विंग) भाग्यवती सोनकर,संयुक्त सचिव जया अटल सोनकर, मीडिया प्रभारी जयदीप सोनकर,प्रमुख प्रचारक अनिल सोनकर (फत्तू) सहित सैकड़ो की संख्या मे सदस्यगण मौजूद रहे।
