इंग्लैंड में हुआ बड़ा हादसा, पटरी से उतरी ट्रेन
November 03, 2025
उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में सोमवार को एक ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसके बाद आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। रेलवे ऑपरेटर ‘अवंती वेस्ट कोस्ट’ के मुताबिक, ट्रेन पहाड़ी लेक डिस्ट्रिक्ट क्षेत्र में पेनरिथ और ऑक्सेनहोल्म स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई। ‘नॉर्थ वेस्ट एंबुलेंस सर्विस’ ने कहा कि उसके कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
परिवहन सचिव हेडी एलेक्जेंडर ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हेडी ने ‘एलबीसी रेडियो’ से कहा, “हम यह सुनिश्चित करने के लिए तेजी से काम करेंगे कि लोग सुरक्षित रूप से ट्रेन से बाहर निकल सकें।” ‘अवंती वेस्ट कोस्ट’ के अनुसार, लंदन से इंग्लैंड के पश्चिमी हिस्से के रास्ते स्कॉटलैंड को जाने वाले रेल मार्ग की सभी लाइन अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे यात्रा में बड़ा व्यवधान उत्पन्न होगा।
उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में हुए रेल हादसे के बाद रेलवे ऑपरेटर ‘अवंती वेस्ट कोस्ट’ ने यात्रियों से प्रेस्टन के उत्तर की यात्रा पूरी तरह से टालने का आग्रह किया है। हादसे की वजह से कई ट्रेने लेट हो गई हैं फिर उन्हें रद्द कर दिया गया है। रेलवे ऑपरेटर ने कहा है कि पहले से बुकिंग करा चुके यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वो रिफंड या फिर वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था के लिए अपने ऑपरेटरों से संपर्क करें।रेल हादसे को लेकर परिवहन सचिव हेइडी एलेक्जेंडर ने एलबीसी रेडियो को बताया कि ट्रेन से लोगों को निकालने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "मुझे पिछले घटना की सूचना मिली है। मुझे पता है कि एक बड़ी दुर्घटना हुई है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मैं ट्रेन संचालन कंपनी और रेलवे दुर्घटना जांच शाखा के साथ लगातार संपर्क में हूं।"
