भारत के पास हैं इस वक्त तीन आईसीसी की ट्रॉफी, महिला टीम ने पहली बार जीता खिताब
November 03, 2025
भारत इस वक्त क्रिकेट की दुनिया का सिरमौर बना हुआ है। एक वक्त ऐसा भी था, जब टीम इंडिया एक एक आईसीसी खिताब के लिए तरस रहा था, लेकिन पिछले कुछ वक्त से इसमें बदलाव आया है। महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप का खिताब जीतकर इसमें और भी चार चांद लगा दिए हैं। इस वक्त भारत के पास तीन आईसीसी के खिताब हैं, जो अपने आप में कमाल की बात है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपना पहला वनडे विश्व कप जीतने में लंबा समय लग गया। साल 1973 में पहला विश्व कप खेला गया था, तब से लेकर अब तक कई महिला खिलाड़ी आए और चले गए, सभी की एक ही हसरत रही कि विश्व कप जीता था, लेकिन वो पूरी नहीं हो पाई। दो बार तो टीम इंडिया खिताब के बिल्कुल करीब पहुंचकर चूकी है। यानी फाइनल तक का तो सफर तय किया, लेकिन ट्रॉफी दूर रह गई। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। पूरी तैयारी के साथ भारतीय टीम मैदान में उतरी और इतिहास रच दिया। जिस विश्व कप की ट्रॉफी पर अक्सर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का नाम लिखा जाता था, उस पर भारत का भी नाम दर्ज हो गया है।
इस जीत के साथ ही मौजूदा वक्त में भारत के पास तीन आईसीसी के खिताब हो गए हैं। जो ये बताने के लिए काफी हैं कि क्रिकेट की दुनिया में इस वक्त भारत का राज चल रहा है। साल 2024 में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। पुरुष टी20 विश्व कप की चैंपियन टीम इस वक्त भारत ही है। इसके बाद साल 2025 के शुरुआत में भारत ने फिर से रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी का खिताब जीत लिया। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी पर टीम ने कब्जा किया। इसके साथ ही दो खिताब भारत के पास आ चुके थे। अब हरमनप्रीत ने उस कमी को भी पूरा कर दिया कि महिला क्रिकेट टीम के पास कोई खिताब नहीं था।
महिला टी20 विश्व कप की चैंपियन टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की चैंपियन टीम साउथ अफ्रीका है। इस वक्त अगर सीनियर टीमों की बात की जाए तो भारत के पास जितनी ट्रॉफी हैं, उतनी किसी और के पास नहीं हैं। इससे भारत का इस खेल में दबदबा साफ दिखाई देता है। उम्मीद की जानी चाहिए कि इसी तरह का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और टीम इंडिया कुछ और आईसीसी की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब होगी।
