प्रतापगढः मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न! सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन करायें-सीडीओ
November 28, 2025
प्रतापगढ़। जिले में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित एवं कम करने के लिये सड़क सुरक्षा नियमों का सभी से कड़ाई से अनुपालन करायें एवं लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। बैठक में अब तक सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गयी और निर्देशित किया गया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु यातायात के नियमों के बारे में आमजन मानस को जागरूक किया जाये। उन्होने निर्देशित किया कि जिन रूटों पर ज्यादा सड़क दुर्घटनायें हुई है उन स्थलों पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाये, उन पर रेडियम टेप, साइन बोर्ड, लिखित सूचना मुख्य मार्गो पर कराया जाये जिससे दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। ब्लैक स्पाट की समीक्षा की गयी जिसमें बताया गया कि 15 ब्लैक स्पाट चिन्हित किये गये है जिस पर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में यातायात विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि शहर में लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है और हटाने के बावजूद फिर अतिक्रमण कर लिया जाता है जिस पर सीडीओ ने ईओ नगर पालिका परिषद बेल्हा को निर्देशित किया कि 04 दिसम्बर के बाद अभियान चलाकर सड़कों पर किये गये अतिक्रमण को हटवाया जाये। ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विजय सिंह द्वारा बताया गया कि डीजे का साइड निकले होने से भी दुर्घटनायें हो रही है जिस पर सीडीओ ने निर्देशित किया कि मानक के अनुसार डीजे की साइज जो निर्धारित है उसके अनुरूप आवश्यक कार्यवाही की जाये। लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग व ईओ को निर्देशित किया गया कि सड़कों के किनारे जो भी झाड़ियों की कटाई की जा रही है उसकी विस्तृत रिपोर्ट अगली बैठक में उपलब्ध कराये। रोड सेफ्टी पॉलिसी के 4ई0 में इमरेजेन्सी केयर से सम्बन्धित बिन्दु की समीक्षा में स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि सही जवाब नही दे पाये तथा सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को चिकित्सालय में पहुॅचाने व उनका सहयोग करने वाले व्यक्तियों (गुड्स सेमेरिटन) में 04 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है लेकिन चिकित्सा विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है जिस पर सीडीओ ने चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि रोड सेफ्टी के प्रति स्कूलोंध्कालेजों मे माह में स्कूली बच्चो को जागरूक किया जाता है। सीडीओ ने परिवहन एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि तेज रफ्तार तथा बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट व ओवर लोडिंग के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये। बैठक में प्रान्तीय खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता ओ0पी0 चैरसिया, एआरटीओ बी0के0 सिंह, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विजय सिंह सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीध्सदस्य उपस्थित रहे।
