लखनऊः घर में घुसकर मोबाइल फोन कीमती सामान चोरी करने वाला रंगेहाथों पकड़ा गया,तीन दर्जन मोबाइल व चांदी का आभूषण बरामद
November 25, 2025
आलमबाग । क्षेत्र के मिल रोड मवैया में एक मकान में घुस चोरी कर रहे युवक को लोगो ने रंगेहाथों पकड़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया जिसके बैग से पुलिस को विभिन्न लोगों से चोरी किए तीन दर्जन मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि मंगलवार सुबह मिल रोड मवैया के एक घर में रहने घुसकर मोबाइल फोन और चांदी की चार बिछिया चोरी कर घर से चोरी चुपके निकल रहा था तभी आहट मिलने पर परिजनों ने शोर मचाते हुए चोर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने शातिर के पास मौजूद बैग को चेक किया तो उसमें विभिन्न कंपनियों के 36 मोबाइल फोन बरामद हुआ। जिसके खिलाफ चोरी व बरामदगी की धारा में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। पुलिस के पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय सोनू पुत्र मो हुसैन निवासी थाना दरगाहशरीफ जनपद बहराइच के रूप में बताया है।
.jpg)