पीलीभीत। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को प्रभावी बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारीध्जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय गौहनिया का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण, डिजिटाइजेशन तथा बीएलओ के निस्तारण की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने बीडीओ मरौरी को कड़े निर्देश दिए कि बीएलओ घर-घर जाकर अधिकतम गणना प्रपत्र एकत्र करें और उन्हें सहायक की मदद से बीएलओ ऐप पर तुरंत डिजिटाइज कराएं, ताकि समय सीमा के भीतर अभियान पूरा किया जा सके।उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व का कार्य है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान बीडीओ मरौरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
