प्रतापगढः आचार्य सदाशिव संस्थान में व्यूटी पार्लरध्ब्यूटी थेरेपिस्ट की महिलाओं के प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ
November 27, 2025
प्रतापगढ़। जिले में गुरुवार को समाज कल्याण विभागान्तर्गत अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की रोजगार और अनुदानपरक ग्रांट इन एड योजना के अन्तर्गत आचार्य सदाशिव शिक्षण संस्थान पृथ्वीगंज में ब्यूटी पार्लरध्ब्यूटी थेरेपिस्ट की 50 महिलाओं के प्रशिक्षण सत्र कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) डा0 आकांक्षा दीक्षित ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसका प्रशिक्षण कार्यदायी संस्था यूपीकान द्वारा आरम्भ किया गया। यूपीकान के कुलदीप ने पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रशिक्षिका सीमा मिश्रा ने प्रशिक्षु महिलाओं को प्रशिक्षण की जानकारी दी। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) डॉ. आकांक्षा दीक्षित ने कहा कि सशक्त महिला न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने प्रशिक्षण के लिए आई महिलाओं का उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर समाज कल्याण के लेखाकार मुन्नीलाल, सहायक लेखाकार विवेक श्रीवास्तव, अधीक्षक अजीत, सहायक विकास अधिकारी प्रशान्त श्रीवास्तव, ज्योति यादव, मोनी गुप्ता भी उपस्थित रही। उपस्थित महिलाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जिससे आभास होता है यह प्रशिक्षण महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में एक सार्थक कदम सिद्ध होगा।
