Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

वैभव सूर्यवंशी आज यूएई के खिलाफ मचाएंगे तहलका


दोहा में आज से राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी हैं सिर्फ एक नाम पर, वैभव सूर्यवंशी. महज 14 साल की उम्र में आईपीएल में धमाका कर चुके वैभव पहली बार इंडिया A टीम की ओर से उतरने जा रहे हैं. यूएई के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में वैभव ओपनिंग करते नजर आएंगे. इसी मैच से उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर के सफर की शुरुआत भी मानी जा रही है.

इंडिया A की कमान संभाल रहे हैं आईपीएल स्टार जितेश शर्मा, जबकि वैभव को टीम में शामिल होना उनके शानदार फॉर्म का बड़ा सबूत है. टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर तक दोहा में खेला जाएगा, जिसमें कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार पहला मौका है जब ‘इमर्जिंग टीम्स एशिया कप’ को नए नाम, राइजिंग स्टार्स एशिया कप के तहत T20 फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है.

भारत को ग्रुप बी में जगह मिली है. इस ग्रुप में पाकिस्तान शाहीन (पाकिस्तान A), यूएई और ओमान की टीमें शामिल हैं. तीनों टीमों से भिड़ने के बाद ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. सभी की नजरें होंगे 16 नवंबर पर जब भारत और पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी आमने-सामने होंगे. वैभव के लिए यह मुकाबला करियर का सबसे बड़ा टेस्ट माना जा रहा है.

वैभव सूर्यवंशी इस साल क्रिकेट में लगभग हर मंच पर चमके हैं. राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल डेब्यू के दौरान उन्होंने सबसे कम उम्र में शतक जड़कर इतिहास बना दिया था. गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में सेंचुरी बनाना उन्हें IPL के सबसे तेज भारतीय शतकों की लिस्ट में सबसे ऊपर ले गया.

आईपीएल के बाद भी यह कम उम्र का बल्लेबाज लगातार रन बरसाता रहा है. अंडर-19 वनडे में सबसे तेज व सबसे कम उम्र के शतक का रिकॉर्ड भी वैभव ने अपने नाम कर लिया था. उसी प्रदर्शन का इनाम है की उनका इंडिया A टीम में पहली बार चयन किया गया है.

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले भारत में Sony Sports Ten 1, Ten 1 HD पर लाइव दिखाए जाएंगे. लाइव स्ट्रीमिंग इसके अलावा SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारण Sony Sports 3 और Sony Sports 4 पर होगा

जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), नमन धीर (उपकप्तान), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा.

स्टैंडबाय प्लेयर्स: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी, शेख रशीद.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |