लखनऊ। खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा रेन्टी के अन्तर्गत वुड क्राफ्टपर एकदिवसीय कार्यशालाका आयोजन आई0सी0सी0एम0आर0टी0, इन्दिरा नगर,डाॅ नितेश धवन, राज्य निदेशक , खादी और ग्रामोद्योग आयोग, की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में अनुराग त्रिवेदी, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी,शालिनी सिंह, जिला उद्योग केन्द्र,अविनाश कुमार, एमएसएमई- डीएफओ, कानपुर, पुष्पक श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार वर्मा,वीजेन्द्र कुशवाहा, कन्नौज (पीएमईजीपी उद्यमी), बैचन लाल शर्मा,विनोद कुमार शर्मा, लखनऊ ( पीएमईजीपी उद्यमी ) तथा सूरज राजन, प्रो0 टर्न वुड तथा रेन्टी तथा खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी इत्यादि शामिल रहे।
कार्यक्रम मेंआशुतोष कुमार, सह निदेशक-।। (ग्रामो0),खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत आने वाली सभी वर्टिकल जैसे रेन्टी, वुड वर्क , हनी मिशन,कुम्हार सशक्तिकरण, सर्विस उद्योग तथा हाथ कागज एवं रेशा उद्योग की विभिन्न योजनओ के विषय पर विस्तृतत जानकारी दी।अविनाश कुमार, एमएसएमई- डीएफओ, कानपुर द्वारा एमएसएमई से जुड़ी विभिन्न योजनओ की जानकारी दी , साथ ही कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी रेन्टी लाभार्थियों को एमएसएमई पोर्टल की वेबसाइट पर पंजीकृत होने तथा उित्पादो की ब्रिकी को बढ़ावा देने के निए च्नइसपब च्तवबनतमउमदज च्वसपबल से जुडने के लिए आग्रह किया। उत्पाद की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए आॅनलाइन पोर्टल जैसे मिशो , जेम से जुडने के लिए आग्रह किया। शालिनिी संह, जिला उद्योग केन्द्र, लखनऊ द्वारा जिला उद्योग केन्द्र से संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार इत्यादि के के विषय पर विस्तृतत जानकारी दी।अनुराग त्रिवेदी, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की योजनाओं के बारे में तथा विभिन्न जिलों के अनुसार उद्योग का चयन करने के क्रम में विस्तृत जानकारी दी गई।वीरेन्द्र कुमार वर्मा,वीजेन्द्र कुशवाहा, कन्नौज (सफल पीएमईजीपी उद्यमी) द्वारा अपने-अपने अनुभवों को सांझा किया की किस-किस तरह से खादी और ग्रामोद्योग आयोग की पीएमईजीपी योजना द्वारा उनका टर्न ओवर 50 लाख तक पहुँचा। तथाबैचन लाल शर्मा, लखनऊ (वुड टेªडर) द्वारा भी खादी और ग्रामोद्योग आयोग की योजनओ से होने वाले फायदो के विषय में अपना अनुभव सांझा किया।अंत में राम प्रकाश विश्वकर्मा , कार्यकारी , खादी और ग्रामोद्योग आयोग, लखनऊ द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुये कार्यकम का समापन किया।
