लखनऊ । राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज, बालागंज में लोक शक्ति पार्टी (रामविलास) का 25 वां स्थापना दिवस समारोह पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शंभूनाथ गुप्ता की अध्यक्षता में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव के. बी. भारती ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पद्मभूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के योगदान को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया, साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी, केंद्रीय मंत्री, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, से अनुरोध किया कि बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी पार्टी अपने उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी करने हेतु पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी को अभी से दिशा निर्देश जारी करने की कृपा करें। ताकि उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने हेतु पूरा समय मिल सके।
इस अवसर पर पार्टी के प्रमुख लोगों में फिरोज जिला अध्यक्ष लखनऊ शंभू नाथ गुप्ता, विनोद कुमार रावत, दिनेश कुमार वर्मा, मुकेश केआर गुप्ता, मनोज कुमार मिश्रा, विजय यादव, संतोष सिंह लक्ष्मीकांत दीक्षित, रामदयाल, जगन्नाथ प्रसाद लोधी, रजा अहमद, मो. कैफ की गरिमामयी उपस्थित रही।
