राज ठाकरे को गाली देना ऑटो रिक्शा ड्राइवर को पड़ा भारी
November 25, 2025
महाराष्ट्र के ठाणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को गाली देना एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर को महंगा पड़ गया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर से उठक-बैठक कराई और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए मजबूर किया।
राज ठाकरे और पार्टी के अन्य नेताओं को कथित तौर पर गाली देने का एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसके बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने आरोपी ऑटो रिक्शा ड्राइवर से उठक-बैठक कराई और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए मजबूर किया। आरोपी की पहचान शैलेन्द्र यादव (35) के रूप में हुई है।
मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने मनसे के उप मंडल प्रमुख की शिकायत के आधार पर चितलसार पुलिस थाने में आरोपी ऑटोरिक्शा चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और उसे गिरफ्तार किया। इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी पहचान ठाणे के काशेली इलाके के निवासी राकेश यादव (27) के रूप में हुई है।
हालही में मनसे इसलिए चर्चा में थी क्योंकि उसने नवी मुंबई इंटरनेशल एयरपोर्ट का रनवे तोड़ने की धमकी दी थी। दरअसल मनसे ने नवनिर्मित मुंबई इंटरनेशल एयरपोर्ट में अनुमानित एक लाख नौकरियों के लिए स्थानीय एवं मराठी भाषी उम्मीदवारों को प्राथमिकता नहीं दिए जाने की स्थिति में इसके रनवे को तोड़ने की धमकी दी थी।
मनसे के नेताओं ने RTI अधिनियम के तहत आवेदन का हवाला देते हुए दावा किया था सिडको ने जानबूझकर ‘भूमिपुत्रों’ (स्थानीय निवासियों) के लिए नौकरियों में आरक्षण सुनिश्चित करने की नीति नहीं बनाई है। गौरतलब है कि मनसे अपने बयानों और कार्रवाई से अक्सर विवादों में रहती है।
