लखनऊ । जाट महासभा जिला मेरठ की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक जाट भवन, जनकपुरी, गढ़ रोड पर संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ गायत्री मंत्र के साथ किया गया। बैठक का संचालन महासचिव की अनुपस्थिति में सह सचिव एड० जयराज सिंह ने किया तथा अध्यक्षता कर्नल एस. पी. सिंह ने की।
आज की बैठक में प्रमुख संरक्षक के पद हेतु चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही उपस्थित सभी सदस्यों का स्पष्ट मत रहा कि समाज के लोगों ने कार्यकारिणी को तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए चुना है, इसलिए सामाजिक हित में कार्य करते हुए वर्तमान कार्यकारिणी अपना कार्यकाल पूर्ण करेगी। जिन सदस्यगण को व्यक्तिगत कारणों से कोई आपत्ति है या समाज का कार्य आगे नहीं करना चाहते, वे अपना इस्तीफा देने के लिए स्वतंत्र हैं।
बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि प्रमुख संरक्षक के चयन हेतु एवं वार्षिक आमसभा को लेकर अगली बैठक आगामी रविवार, दिनांक 7 दिसंबर, को जाट भवन में आयोजित की जाएगी।
मीडिया प्रभारी अरुण पूनिया ने बताया कि आज की मीटिंग में पूर्व अध्यक्ष रवींद्र मलिक, कोषाध्यक्ष ओमबीर राठी , कैप्टन ब्रह्मपाल सिंह , विनोद सिरोही, एड अमरपाल सिंह राणा, देवेन्द्र ढाका, ऋषिपाल सिंह , ज्ञानेंद्र धामा, के पी मलिक, रवींद्र आर्य , राजवीर सिंह निर्वाण, संजीव चैधरी, सुनीत पूनिया, नरेंद्र आर्य, अमित तोमर , ओमपाल तेवतिया आदि उपस्थित रहे ।।
