बाराबंकी। कस्बा टिकैतगंज मजरे मोहसंड के दशहरबाग निवासी दिलीप उर्फ टोही (40) पुत्र राम गुलाम की बीमारी से शनिवार रात मृत्यु हो गई। रविवार सुबह परिजन व रिश्तेदार पारंपरिक स्थल टिपेड़ी पुरवा मजरे मोहसंड में अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर पहुंचे, जहां परिवार द्वारा वर्षों से अंतिम संस्कार किया जाता रहा है।
लेकिन इस बार भी स्थानीय लोगों ने अंतिम संस्कार का विरोध कर दिया। सूचना पर एसडीएम फतेहपुर कर्तिकेय सिंह, बीडीओ निंदूरा आलोक वर्मा व थानाध्यक्ष कुर्सी अनिल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांति-व्यवस्था बनाए रखते हुए अंतिम संस्कार संपन्न कराया।
एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल सर्वेश कुमार को निर्देशित किया कि जिस स्थल पर वर्षों से अंतिम संस्कार होता आ रहा है, उसका नजरी नक्शा तैयार कर प्रस्तुत किया जाए, ताकि खंड विकास अधिकारी से एस्टीमेट बनवाकर स्थायी समाधान कराया जा सके। साथ ही मृतक परिवार को नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराने और वरासत संबंधी प्रक्रिया पूर्ण करवाने के भी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इसी स्थान पर दो बार अंतिम संस्कार का विरोध हो चुका है, जहां पुलिस की मौजूदगी में ही दाह संस्कार कराये गए थे।
.jpg)