संग्रामपुर: रास्ते के जीर्णोद्धार के लिए ग्रामीणों की हुकांर
November 02, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र का विकास अभी भी बहुत पीछे दिखाई दे रहा है ग्राम सभाओं मैं जाने वाली रास्ते जीर्णोद्धार की मांग कर रहे हैं। क्षेत्र के ग्राम सभा उत्तर गांव के बेलहरी से दीना का पुरवा जाने वाला रास्ता पूरी तरह खराब पड़ा हुआ है।इस रास्ते से आना जाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण पंकज कुमार ने बताया कि हमारे गांव में एम्बुलेंस सेवा नहीं मिल पाती है। यहां तक कि ई रिक्शा भी आना मुश्किल हो गया है। रास्ता इतना खराब हो चुका है। उन्होंने बताया कि रास्ते के जीर्णोद्धार के लिए प्रशासन से हम लोगों ने मांग की है की रास्ता ठीक किया जाए जिससे आवा गमन कोई समस्या ना हो। ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि राजमोहन यादव ने बताया कि बेलहरी से दीना का पुरवा जाने वाला रास्ता जिस पर खड़ंजा लगाया गया है लेकिन जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइपलाइन लीकेज होने के कारण सड़क पर पानी भरा जा रहा है और आवागमन बाधित हो रहा है। इसी प्रकार दर्जनों नवयुवकों ने व ग्रामीणों ने सड़क के जीर्णोद्धार के लिए आवाज उठाई।
