Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

रूद्रपुर: संसदीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा संसद( तरुण सभा ) का महाविद्यालय रुद्रपुर में किया गया आयोजन


रूद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में संसदीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा संसद( तरुण सभा ) का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के युवा छात्र-छात्राओं द्वारा लोकसभा सदन के विभिन्न पदों व सांसदों की भूमिका निभाते हुए सदन की कार्यवाही का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया जिसका उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देना, उन्हें संसदीय कार्यप्रणाली से परिचित कराना, उनमें अनुशासन, सहिष्णुता जैसी आदतों को विकसित करते हुए उनमें नेतृत्व कौशल के गुण को बढ़ाना है। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय विधायक रुद्रपुर सीए शिव अरोरा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक रुद्रपुर श्री राजेश शुक्ला, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अवधेश नारायण सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

विधायक सीए शिव अरोरा ने सभागार में उपस्थित सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों का  उत्साहवर्धन करते हुए महाविद्यालय परिसर को कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी व महाविद्यालय परिसर में कैंटीन के निर्माण के प्रस्ताव की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों विकसित करने व उन्हें एक सफल नेतृत्वकर्ता बनने की प्रेरणा मिलती है। 

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा किया गया। इस क्रम में संसद की कार्यवाही शुरु की गई। जिसमें सर्वप्रथम प्रश्नकाल आरम्भ हुआ जहां पर विपक्ष ने सत्ता पक्ष से बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, आयकर, पर्यावरण संरक्षण, नागरिकता संशोधन विधेयक इत्यादि मुद्दों पर तीखे प्रश्न पूछे जिसका सत्ता पक्ष की ओर से तर्कपूर्ण उत्तर दिया गया। पूर्व विधायक श्री राजेश शुक्ला जी ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए इस आयोजन में उनकी प्रतिभागिता की सराहना की।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन द्वारा हमारे युवाओं में कुशल नेतृत्व क्षमता व संवैधानिक मूल्यों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। द्वितीय सत्र की कार्यवाही के दौरान सदन में सड़क सुरक्षा, जल संरक्षण, साइबर अपराध इत्यादि गंभीर विषयों पर चर्चा हुई। इसके बाद ष्प्रदूषण पर प्रहारष् नामक मुद्दे पर प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिस पर सरकार ने इसके प्रावधान बताए और विपक्ष ने अपने सुझाव और इससे संबंधित अपनी आपत्तियां रखीं। चर्चा के बाद सदन में  मतदान हुआ और प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित कर दिया गया। इस तरह सदन की कार्यवाही समाप्त हुई।

महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी छात्र- छात्राओं की प्रतिभागिता व प्रयास को सराहनीय बताते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. अपर्णा सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉ. सर्वजीत, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. विवेकानंद पाठक, डॉ. मनोज पांडे, डॉ. रूमा शाह सहित महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |