जगदीशपुर: खनन माफियाओं पर पुलिस मेहरबान, क्षेत्र को समंदर बनाने का प्लान
VIDHAN KESARINovember 03, 2025
जगदीशपुर/अमेठी। सरकार जहाँ एक तरफ खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए आए दिन आला अफसरों को कडे फरमान जारी करती रहती है तो वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदारों के रहमों करम पर खनन माफिया समस्त नियम कानून की धज्जियाँ उडाकर धरती के सीने को छलनी कर रात दिन खनन कार्य करते रहते हैं यदि इसी रफ्तार से कार्य चलता रहा और आला अफसरों ने ध्यान ना दिया तो समूचा क्षेत्र समंदर मे तब्दील होकर जन जीवन बर्बादी के कगार पर पहुंच सकता है। विकास खंड के अंतर्गत स्थित शायद ऐसी कोई ग्राम पंचायत शेष नहीं बची है जहाँ आजाद खनन माफियाओं का बोलबाला ना हो रात होते ही जेसीबी लगाकर डंफर व ट्रैक्टर ट्रालियों में मिट्टी व बालू भरकर निडर होकर ढुलाई करते रहते हैं यह कार्य अर्से से चल रहा है परंतु जिम्मेदार आंख मूंदकर चुप्पी साधे रहते हैं वहीँ सूत्रों की माने तो खनन माफिया इसके एवज मे जिम्मेदारों को तयशुदा रकम जमा करके अपने कार्यों को अंजाम देने मे जुट जाते हैं यदा कदा मामला तब संज्ञान मे लिया जाता है जब जिले से आकर खनन विभाग द्वारा छापा मारकर पकडे गए वाहनो को थाने लाकर सीज कर दिया जाता है बावजूद इसके खनन माफियाओं का यह खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है क्षेत्र मे ग्राम समाज की परती बंजर भूमि की खुदाई करना आम बात है आजाद खनन माफिया रातो रात किसानो की उपजाऊ जमीन भी गड्ढों मे तब्दील करने मे नहीं चूकते हैरत की बात तो यह है कि इन आखिर खनन माफियाओं पर अंकुश क्यों नहीं लग पा रहा है क्या इनकी पहुंच कानून से ऊपर हो गई है योगी बाबा की सरकार मे जहाँ बडे बडे माफिया पनाह मांग रहे हैं परंतु खनन माफियाओं पर अंकुश ना लग पाना जिम्मेदारों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगता जा रहा है गौरतलब हो कि यदि इसी रफ्तार से खनन कार्य जारी रहा तथा उच्च अधिकारीगणों ने ध्यान ना दिया तो क्षेत्र झील समंदर मे तब्दील होकर किसान दाने दाने के लिए मोहताज हो जाएंगे। इस संबंध मे जिलाधिकारी अमेठी ने बताया कि खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए हमारा निरंतर प्रयास जारी है जल्द ही टीम द्वारा छापेमारी कर धरपकड की जाएगी दोषी पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे कितनी ही लंबी पकड़ वाला ही क्यों ना हो।