लखनऊः महोना में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, तीन घायल! सुबह आठ बजे खूंटा गाडने को लेकर हुई जमकर मारपीट
November 19, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन इटौंजा थाना क्षेत्र के महोना चैकी क्षेत्र के वार्ड नंबर सात 7 में दो पक्षों के बीच बुधवार सुबह आठ बजे खूटा गाडने के मामूली विवाद को लेकर गाली गलौज व जमकर मारपीट हुई। बता दें कि महोना वार्ड नंबर सात 7 निवासी विपुल रावत की माता छोटकन्ना ने सड़क के किनारे खूंटा गडकर अपनी गाय भैंस बंधी थी, जिस पर पप्पू आकाश अन्य लोगों ने पीड़ित की मां के साथ गाली गलौज की जिस पर बीच बचाव करने आए पीड़ित विपुल उसके भाई रिंकू पर तलवार लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिसमे दो भाई और मां घायल हुई है, पीड़ितों ने तत्काल इटौंजा थाने में घटना की लिखित शिकायत पप्पू उर्फ लवकुश व आकाश अन्य के खिलाफ दर्ज कराई हैं। इटौंजा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल कर कड़ी कार्यवाहीं की जायेगी।
