पीलीभीत।जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने मंगलवार को नगर क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मरौरी का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालय व्यवस्था, रसोई, भोजन कक्ष, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर की उपलब्धता, छात्राओं की उपस्थिति तथा सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने छात्राओं से सीधे संवाद कर उनकी पढ़ाई, भोजन व्यवस्था और रहने-सहने की स्थिति के बारे में पूछा। उन्होंने स्टाफ को निर्देश दिए कि छात्राओं को प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जाए और उनके लक्ष्य स्पष्ट कराए जाएं, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।निरीक्षण में वार्डन, शिक्षिकाएं व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
