लखनऊ। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शनिवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में चल रहे निर्माण और विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति और समयबद्धता को परखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण की शुरुआत नगर आयुक्त ने अमीनाबाद घंटाघर में बन रही पार्किंग से की। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लिया और ठेकेदारों को निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने घंटाघर के दूसरे गेट के पास किए गए अवैध कब्जे को तत्काल हटवाने और आम नागरिकों के आवागमन हेतु रास्ता सुचारू रूप से खुलवाने के निर्देश भी दिए।
इसके बाद नगर आयुक्त गौरव कुमार ने गोमतीनगर के विभूतिखंड क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत हो रहे सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के तीसरे चरण में नगर आयुक्त ने जोन-8 स्थित हैवतमऊ तालाब पहुंचे। उन्होंने झील के पुनरोद्धार कार्यों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के निर्माण, पाथवे इंटरलॉकिंग और रेलिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियोंकृअपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव और मुख्य अभियंता श्री महेश वर्माकृको कार्यों की गति बढ़ाने और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न रहने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने झील से जुड़े भूमि विवादों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिए ताकि परियोजना में देरी न हो।
निरीक्षण के अंतिम चरण में नगर आयुक्त सुशांत गोल्फ सिटी स्थित दिव्यांग पार्क और साहित्यिक पार्क पहुंचे। उन्होंने पार्कों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि कार्यों में तेजी लाई जाए और अधिक संख्या में मजदूर लगाकर काम को समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों की गुणवत्ता और सौंदर्य दोनों का विशेष ध्यान रखा जाए। नगर आयुक्त ने हार्टिकल्चर कार्य को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए ताकि पौधे समय रहते विकसित हो सकें और पार्क की हरियाली का सौंदर्य बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि बीच में आ रही सभी बाधाओं को दूर कर शीघ्र कार्य संपन्न कराएं।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पंकज श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता महेश चंद वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
