बाराबंकीः समाधान दिवस में 506 शिकायतों में महज 69 शिकायतों का हुआ निस्तारण! मिनटों में बने अन्त्योदय कार्ड, कई फरियादियों की समस्याएं मौके पर हल
November 01, 2025
बाराबंकी। आमजन की समस्याओं को उन्ही के क्षेत्र में हल करने के लिए जिले की सभी तहसीलों में समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया। हैदरगढ़ तहसील में डीएम शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता व एसपी अर्पित विजयवर्गीय की मौजूदगी में यह आयोजन किया गया। पूरे जिले से कुल 506 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 69 शिकायतों का मौके पर तत्काल निस्तारण कराया गया।केवल हैदरगढ़ तहसील में 21 प्रकरणों का तुरंत निस्तारण किया गया। जबकि अन्य तहसीलों में भी अधिकारियों ने अच्छा काम किया ,फतेहपुर में 07, नवाबगंज में 22, रामसनेहीघाट में 05, रामनगर में 06, और सिरौलीगौसपुर में 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।प्रशासनिक संवेदनशीलता और जनसेवा के जज्बे की मिसाल पेश करते हुए डीएम शशांक त्रिपाठी ने जन सुनवाई के दौरान कई फरियादियों की समस्याओं का तत्काल समाधान कराया।सबसे भावुक क्षण तब आया जब डीएम की पहल पर ग्राम दीनपनाह (विकासखंड सिद्धौर) के चार गरीब परिवारों की लंबे समय से लंबित अन्त्योदय कार्ड की पत्रावलियाँ कुछ ही मिनटों में स्वीकृत कराई गईं। डीएम ने खुद कार्ड की प्रतियाँ संबंधित परिवारों मंगली, संजू, तारावती और अनीता को दी । गरीब परिवारों की आंखों में खुशी और विश्वास के आँसू झलक पड़े इस मौके पर डीएम ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर फरियादी को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान मिले। उन्होंने कहा प्रशासन की पहली प्राथमिकता जनता की समस्याओं का ईमानदार और प्रभावी निस्तारण है। किसी को भी बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें, यही हमारी असली सफलता है।डीएम ने मौके पर एक और सराहनीय कदम उठाते हुए शांति देवी की खतौनी में नाम की त्रुटि तत्काल दुरुस्त कराई। इसी तरह देव पूजन शर्मा की पेंशन से जुड़ी तकनीकी समस्या का समाधान वहीं किया गया।डीएम ने चेतावनी दी कि सरकारी जमीनों, चकमार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अतिक्रमणों को तत्काल हटाकर स्थायी समाधान सुनिश्चित करें।कार्यक्रम के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित अधिशासी अभियंता (ग्रामीण अभियंत्रण) पर डीएम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए वेतन रोकने के निर्देश जारी किए।इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश यादव, जॉइंट मजिस्ट्रेट श्री तेजस के0 सहित तमाम जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। हैदरगढ़ तहसील में शनिवार का यह दिवस जनसेवा, संवेदनशीलता और प्रशासनिक जवाबदेही का जीवंत उदाहरण बन गया, जिससे फरियादियों के चेहरों पर राहत और विश्वास की मुस्कान लौट आई।
