Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलिया: कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की! स्नानार्थियों की सुविधा पर विशेष ध्यान, डीएम ने दिए स्वच्छता और सुरक्षा के कड़े निर्देश


बलिया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शिवरामपुर गंगा घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने घाट परिसर और आस-पास की व्यवस्थाओं को परखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। 

उन्होंने निर्देश दिया कि स्नानार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी की जाएं। महिलाओं के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम में रंगीन प्लास्टिक लगाने तथा प्रत्येक चेंजिंग रूम पर स्पष्ट नाम-पट्टी (बैनर) लगाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आरती मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच, स्नानार्थियों के विश्राम स्थल सहित सभी स्थलों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका को निर्देशित किया कि घाट परिसर में पर्याप्त संख्या में कूड़ेदान रखे जाएं तथा सफाई कर्मचारियों की प्रभावी तैनाती की जाए, ताकि स्वच्छता व्यवस्था बेहतर बनी रहे। उन्होंने कहा कि बैरिकेटिंग मजबूत होनी चाहिए और रस्सियाँ ठीक से बंधी रहें, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। घाट तक जाने वाले रास्तों को समतल करने व चूने का छिड़काव करने के निर्देश भी दिए, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित मार्ग मिल सके। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने घाट पर एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया, जिससे श्रद्धालु लाइव प्रसारण के माध्यम से आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकें। उन्होंने महावीर घाट से शिवरामपुर घाट तक प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने पर भी बल दिया।निरीक्षण के दौरान सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन, ईओ सुभाष कुमार सहित नगर पालिका एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |