बलिया। जनपद में मांथा तूफान के चलते हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है।इसका असर सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में लगी खरीफ की फसलें तबाह हो गई हैं, जबकि रबी सीजन की तैयारी पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। किसानों के चेहरों पर मायूसी साफ झलक रही है।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक भगवान पाठक ने सोमवार को क्षेत्र का भ्रमण कर किसानों की स्थिति का जायजा लिया। कहा कि समूचे सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की कमर टूट गई है।
उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को सहारा मिल सके। पूर्व विधायक ने बताया कि लगातार हुई वर्षा से खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। कई किसानों के खेतों में अब भी जलभराव बना हुआ है, जिससे आगामी रबी फसलों की बुवाई भी प्रभावित होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को शीघ्र सर्वे कराकर नुकसान का आंकलन करना चाहिए और प्रभावित किसानों की सहायता सुनिश्चित करनी चाहिए।
.jpg)