बाराबंकीः आशा बहुओ ने भत्ते के भुगतान में देरी पर जताया आक्रोश! सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर की लंबित मानदेय भुगतान की मांग
November 03, 2025
बाराबंकी। आशा बहु स्वास्थ्य समिति ने सोमवार को गांधी भवन में हुई बैठक में आशाओं और आशा संगिनियों के मानदेय भुगतान में हो रही देरी पर गंभीर नाराजगी जताई। बैठक की अध्यक्षता समिति की जिला अध्यक्ष सुनीता देवी ने की।समिति ने बताया कि जिले की आशाओंध्आशा संगिनियों को पिछले चार माह मार्च, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर का मानदेय अब तक नहीं मिला है। केवल दो माह का आंशिक भुगतान ही किया गया है, जिससे आर्थिक संकट गहरा गया है। समिति ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो आशा कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगी।आशाओं ने बताया कि विभिन्न योजनाओं जैसे जेएसवाई, इंफ्रारेड मनी, टीबी, टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य, एएनसी, पीएचसी व सब-सेंटर कार्यों का भुगतान भी लंबित है। उन्होंने यह भी कहा कि चार माह से मोबाइल रिचार्ज भुगतान भी नहीं किया गया है, जिससे कार्य में दिक्कत हो रही है।बैठक में आशाओं ने शासन से मांग की कि लंबित मानदेय, प्रोत्साहन राशि और मोबाइल रिचार्ज का तत्काल भुगतान किया जाए। इसके साथ ही, परिवारों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाए जाएं और ब्लॉक स्तर पर आशाओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनीता देवी, जिला उपाध्यक्ष मीना निषाद, मंत्री निशा कुमारी, सरोजिनी मिश्रा, रीना देवी, सुमन मिश्रा, शांति देवी, और अन्य आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।सभा के अंत में समिति ने मुख्य चिकित्साधिकारी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
