बाराबंकीः यातायात समापन माह में छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली! एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
November 30, 2025
बाराबंकी। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने शनिवार को यातायात समापन माह में छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। यह रैली पटेल तिराहे से होकर पुलिस लाइन तक निकाली गई। रैली में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज, जमीरुल रहमान किदवई इण्टर कॉलेज तथा पॉयनियर मॉण्टेसरी इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स व स्काउट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने मौजूद छात्र-छात्राओं, पुलिस कर्मियों, शिक्षकों, समाजसेवियों व नागरिकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। उन्होंने सड़क पर हमेशा यातायात नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चलाते समय स्वयं एवं पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने, चारपहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाने, लेन ड्राइविंग अपनाने, तेज रफ्तार एवं गलत दिशा में वाहन न चलाने की अपील की।इसके साथ ही उन्होंने शराबध्नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात या चैटिंग न करने तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है और जागरूकता ही दुर्घटनाओं को कम करने का सबसे मजबूत माध्यम है।यातायात जागरूकता अभियान में सराहनीय योगदान देने वाले पुलिस कर्मियों, शिक्षकों तथा समाजसेवियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक पाठक, क्षेत्राधिकारी नगर संगम कुमार, यातायात प्रभारी रामयतन यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सुधीर कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार सहित अलग अलग विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, समाजसेवी एवं अन्य अधिकारी ,कर्मचारी मौजूद रहे।
