बाराबंकी। जनपद में अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस कमलाकांत मिश्रा, लीडिंग फायरमैन कुंवर बहादुर सिंह तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जागेश्वर प्रसाद को पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने फूलमाला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर ससम्मान विदाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक पाठक, क्षेत्राधिकारी नगर संगम कुमार और प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
