शादी से पहले 25 साल के दूल्हे की रोड एक्सीडेंट में मौत
November 24, 2025
यूपी के बागपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दूल्हे की शादी से पहले ही रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। दूल्हे की उम्र महज 25 साल थी और वह सड़क पर उल्टी करने के लिए खड़ा था। इसी दौरान एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई। इस घटना से शादी के घर में मातम पसर गया है।
मामला बागपत जिले के सरूरपुर कलां गांव का है। रविवार देर रात सुबोध (25) नाम के एक शख्स को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। सुबोध बिनौली थाना क्षेत्र के पिछोकरा का निवासी थी और पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट था।
चढ़त शुरू होने से ठीक पहले सुबोध की तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में वह दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे उल्टी करने के लिए खड़ा था। लेकिन किसने सोचा था कि ये उसका आखिरी दिन बन जाएगा। दिल्ली की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद बाराती, घायल सुबोध को जिला अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना को जिस ट्रक ने अंजाम दिया, उसका चालक वाहन सहित फरार है।
बागपत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीक्षित त्यागी ने बताया, "फरार ट्रक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।"
गौरतलब है कि देश में आए दिन रोड एक्सीडेंट में तमाम युवा अपनी जान गंवा देते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह वाहन चालकों का यातायात के नियमों का पालन नहीं करना है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।
