पक्षी से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुआ इंडिगो का विमान, 186 यात्री थे सवार
November 24, 2025
इंडिगो एयरलाइन्स के विमान के साथ एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई है। जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइन्स का एक विमान पक्षी से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इस विमान ने मुंबई से उड़ान भरी थी और उत्तराखंड के ऋषिकेश में हादसे का शिकार हुआ है। अधिकारियों की ओर से अब तक दी गई जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं।
अधिकारियों की ओर से अब तक दी गई जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइन्स का विमान मुंबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था। उत्तराखंड के देहरादून में ऋषिकेश के पास जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के रनवे पर विमान एक पक्षी से टकरा गया और क्षतिग्रस्त हो गया। विमान जिस वक्त हादसे का शिकार हुआ उस वक्त इसमें 186 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया- "पक्षी के टकराने के कारण, 23 नवंबर 2025 को मुंबई से देहरादून के लिए संचालित होने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 5032 में मेंटेनेंस की जरूरत देखी गई। बाद में विमान को रोक दिया गया और सेक्टर को संचालित करने के लिए एक वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की गई। सभी यात्रियों को जलपान और डिनर प्रदान किया गया है।"
विमान से पक्षी के टकराने की घटना अक्सर टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान सामने आती है जब विमान कम ऊंचाई पर संचालित हो रहे होते हैं। विमान उड़ाने के दौरान पक्षियों से से सावधानी बरती जाती है। इसके कारण विमान की नाक, विंडशील्ड, पंख और लैंडिंग लाइट जैसे हिस्से आमतौर पर प्रभावित हो सकते हैं। सबसे बड़ा जोखिम इंजनों के लिए होता है। आधुनिक जेट इंजन छोटे पक्षियों के प्रहार को झेलने के लिए डिजाइन किए गए हैं, लेकिन बड़े इंजनों से कंपन, बिजली की हानि या इंजन बंद होने की समस्या सामने आ सकती है।
