बीसलपुरः कांग्रेसियों ने गोवंशीय पशुओं को लेकर निकाला जुलूस, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,कहा -आवारा पशुओं और बंदरों से किसानों की फसलें नष्ट, 15 दिन में कार्रवाई न हुई तो करेंगे आंदोलन
November 03, 2025
बीसलपुर। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे आवारा गोवंश और बंदरों के आतंक से परेशान किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा के नेतृत्व में कार्यकर्ता प्राइवेट बस स्टैंड पर एकत्र हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय तक जुलूस निकाला।प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली गेट, अस्पताल चैराहा और मुख्य बाजार होते हुए तहसील परिसर में पहुंचकर नारे लगाए और एसडीएम नागेंद्र पांडे को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र के किसान आवारा गोवंश और बंदरों के झुंडों से परेशान हैं। फसलें बर्बाद हो रही हैं, दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और प्रशासन द्वारा इन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।एसडीएम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 15 दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस पर जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ने कहा “यदि 15 दिन के भीतर आवारा पशु और बंदर नहीं पकड़े गए, तो हम 16वें दिन खुद पशुओं को तहसील लेकर आएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नागेश चंद्र पाठक, सर्वेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, तोताराम, राजेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कांग्रेस किसानों की आवाज बनकर प्रशासन को जगाने का काम करेगी।
