Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

गाजीपुरः सोलर पम्पों के लिए 15 दिसंबर तक होगा आवेदन


गाजीपुर। उप कृषि निदेशक गाजीपुर ने बताया है कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम०-कुसुम) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के अवशेष लक्ष्यों 345 सोलर पम्प की विभागीय बेवसाइट  www.agriculture.up.gov.inपद पर 15 दिसम्बर 2025 तक की जा सकती हैं। कृषकों द्वारा की गयी बुकिंग की दिनांक 26.11. 2025 को कन्फर्म किया जायेगा, जिसका मैसेज सम्बन्धित कृषकध्लाभार्थियों के पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर आनलाइन प्रेषित होगा। जनपद में 2 एच०पी० के 22, 3 एच०पी० के 89.5 एच०पी० के 111, 7.5 एच०पी० के 73 एवं 10 एच०पी० के 63 लक्ष्य प्राप्त है। लाभार्थी का आनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जाना है। आनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी के चयन के तत्पश्चात अवशेष कृषक अंश की धनराशि आनलाइन अथवा पोर्टल से चालान जनरेट कर इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा कर सकते है। निर्धारित अवधि में कृषक अंश की धनराशि न जमा होने पर टोकन मनी रू0 5000.00 जब्त हो जायेगी। कृषि विभाग की वेबसाइट पर पंजीकृत कृषकों का चयन टोकन प्रक्रिया के आधार पर लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन के समय कृषक को रू0 5000.00 टोकन मनी के रूप में आनलाइन जमा करना होगा। यदि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा करने हेतु कृषकों को फोन किया जाता है अथवा अधिक छूट देने का लालच दी जाती है तो कृषक भाई उनके बहकावे में न आवें। सोलर पम्प की बुकिंग कन्फर्म कराने की प्रक्रिया पूणतया पारदर्शी एवं आनलाइन है। सोलर पम्प सम्बन्धी धोखाधड़ी से बचने के लिए एवं सोलर पम्प सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने हेतु विकास खण्ड स्तर पर राजकीय कृषि बीज भण्डार एवं जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक, गाजीपुर कार्यालय में सम्पर्क करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |