चोपन (सोनभद्र)। नगर के बीचोंबीच मंगलवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंदिर जा रही महिला का मोबाइल बाइक सवार दो उच्चकों ने सरेराह छीन लिया। घटना न सिर्फ नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है बल्कि यह भी दिखाती है कि खाकी का खौफ अब अपराधियों के सिर से उतर चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर की निवासी अमिता भाटिया और नीर बंसल मंगलवार की शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच स्थानीय कैलाश मंदिर में दर्शन के लिए जा रही थीं। जैसे ही वे मुख्य बाजार से ओवरब्रिज के साइड वाले रास्ते की ओर बढ़ीं, तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवक आए और महिला का मोबाइल झपट कर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही 100 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने घटना स्थल के समीप ओवरब्रिज के दूसरे छोर पर स्थित पेट्रोल पंप के CCTV फुटेज खंगालने का प्रयास किया, तो यह जानकर हैरान रह गई कि वहां CCTV कैमरा लगा ही नहीं था।
जबकि पेट्रोल पंप नियमों के तहत CCTV कैमरा लगाना अनिवार्य है। सवाल उठता है कि आखिर बिना सुरक्षा कैमरे के पेट्रोल पंप कैसे संचालित हो रहा है, और संबंधित विभाग ने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की?
सूत्रों की मानें तो हाल के दिनों में नगर में इस तरह की झपटमारी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त महज औपचारिकता बनकर रह गई है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। घटना स्थल नगर का सबसे व्यस्त इलाका है जहां रेलवे रामलीला मैदान, सब्जी मंडी, कैलाश मंदिर और रेलवे कॉलोनी जैसे प्रमुख स्थान मौजूद हैं। यही नहीं, आसपास कई रेलवे अधिकारी और उनके परिवार भी निवास करते हैं। बावजूद इसके, इतनी भीड़-भाड़ वाले इलाके में शाम के वक्त लूट की वारदात होना पुलिसिंग की पोल खोलता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब शहर के बीचोंबीच इस तरह की वारदात हो सकती है, तो आम लोग कैसे सुरक्षित महसूस करें। नगर में अब डर और अविश्वास का माहौल है। लोग कह रहे हैं कि अगर अपराधियों पर नकेल नहीं कसी गई, तो आने वाले दिनों में ऐसी घटनाएं आम हो जाएंगी।