Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा स्वदेशी मेला उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु दस दिवसीय मेले का होगा आयोजन-डीएम

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तर्ज पर स्वमी विवेकानन्द प्रेक्षा गृह में 10 दिवसीय ‘‘स्वदेशी मेला‘‘।


सोनभद्र। जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह ने अवगत कराया है कि दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के मकसद से स्वमी विवेका नन्द प्रेक्षागृह रावर्टसगंज में 09 से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी उत्पादों का मेला लगेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश क्रम में जनपद में स्थानीय स्तर इसके लिए सभी विभागो ने अपनी  तैयारी शुरू कर दी है उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तर्ज पर स्वमी विवेकानन्द प्रेक्षा गृह में 10 दिवसीय ‘‘स्वदेशी मेला‘‘ का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। स्वदेशी मेले का उद्देश्य वोकल फॉर लोकल के भाव को सशक्त बनाते हुए स्थानीय स्तर पर तैयार उत्पादों, हस्तशिल्प, माटी कला, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविक मिशन, सी0एम0 युवा, ओ0डी0ओ0पी0, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, योजना के लाभार्थीयों वित्त पोषित इकाईयों को प्राथमिकता दी जायेगी इसमें खादी एवं महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को एक बड़े मंच पर बढ़ावा देना है। मेले में स्टॉल लगाने के लिए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र लोढ़ी में संपर्क किया जा सकता है। मेले में बैनर, ब्रांडिंग एवं प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक लाइट, ऑडियो-वीडियो और अन्य सामग्री की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे प्रदर्शनकर्ताओं को बेहतर मंच मिल सके। 10 दिवसीय आयोजन के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वदेशी मेले का उद्घाटन जनप्रतिनिधिगण के उपस्थिति में किया जायेगा। कार्यक्रम को उल्लास पूर्वक एवं रोचक बनाने हेतु स्थानिय स्तर पर संस्कृतिक विभाग, नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोज भी किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |